PM Modi Kedarnath Visit: सर्वे भवन्तु सुखिनः …. बाबा केदार के सामने देखिए कैसे भक्ति भाव में झूमने लगे पीएम मोदी

PM Modi Kedarnath Visit: 8 साल में छठवीं बार बाबा केदार के दरबार में पीएम मोदी पहुंचे हैं। यहां उन्होंने पूजा करने के बाद स्थानीय लोगों से बातचीत की। वह बदरीनाथ धाम भी जाएंगे। बाबा केदार के दर्शन करते समय पीएम भोलेनाथ की आराधना में रम गए। उनका वीडियो सामने आया है जिसमें वह हाथ उठाकर श्लोक पाठ करते दिख रहे हैं।

pm modi

देहरादून: तड़के देवभूमि पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बाबा केदार के दर पर विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने जो पोशाक पहनी थी, उस पर शुभ प्रतीक स्वास्तिक दूर से ही दिखाई दे रहा था। फूलों से सजे धाम के भीतर भोलेनाथ की आराधना करते समय पीएम पूरी तरह तल्लीन हो गए। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने बाबा का अभिषेक किया। पुजारी एक-एक कर उन्हें चढ़ाने के लिए सामग्री देते जाते और पीएम बाबा को समर्पित करते। पंडित जी ने उनके माथे पर तिलक लगाया और इसी समय ‘सर्वे भवन्तु सुखिन:’ का मंत्रोच्चार होने लगा तो पीएम भी खुद श्लोक पाठ करने लगे। वह आंखें मूंदे हुए हाथ जोड़े प्रार्थना करते रहे। पूजा संपन्न होने के बाद नमामि शंभू का जप करते हुए जब पुजारी भोले बाबा की आराधना कर रहे थे तो पीएम भी दोनों हाथों को उठाते हुए श्लोक पढ़ते रहे। पुजारियों के साथ-साथ पीएम भी पाठ करते रहे। यह नजारा दिव्य और भव्य था।

केदारनाथ की पूजा के बाद गर्भगृह से बाहर निकलने पर पीएम ने मंदिर की परिक्रमा की। उन्होंने पूजा के बाद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। पीएम ने आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल के भी दर्शन किए। इससे पहले वह आज सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे। प्रधानमंत्री के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचने पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने उनकी अगवानी की। वह कई विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ ही कुछ नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे में मोदी बदरीनाथ धाम भी जाएंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा काफी चौकस है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

kedarnath

केदारनाथ धाम में पीएम।

मोदी के दौरे के मद्देनजर केदारनाथ मंदिर को कई क्विंटल फूलों से सजाया गया है। केदारनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना के बाद प्रधानमंत्री 9.7 किलोमीटर लंबे गौरीकुंड-केदारनाथ रज्जूमार्ग परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा, केदारनाथ में मोदी मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

बदरीनाथ धाम में दर्शन और पूजा-अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। दोपहर बाद वह बदरीनाथ के निकट सीमांत माणा गांव में सड़क और रज्जूमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और लोगों को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री शुक्रवार को रात्रि विश्राम बदरीनाथ में करेंगे। धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री का केदारनाथ और बदरीनाथ का यह दौरा उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।