C-295 Military Aircraft: भारतीय निजी क्षेत्र में यह पहली बार होगा कि कल-पुर्जों से लेकर फाइनल एसेम्बली तक विमान (Aircraft) का संपूर्ण निर्माण (Manufacturing) देश में ही किया जाएगा। इस प्रोग्राम के जरिए भारत एक मजबूत निजी औद्योगिक एयरोस्पेस पारिस्थितिकी तंत्र (Aerospace Eco System) के विकास की ओर बढ़ सकेगा। यह निजी क्षेत्र में पहला ‘मेक इन इंडिया’ एयरोस्पेस कार्यक्रम (Aerospace Programme) है।
