भाजपा का दावा है कि इस रैली में एक लाख युवा पहुंचेंगे. हालांकि, रैली पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है.
मंडी. हिमाचल प्रदेश के छोटी काशी मंडी में 24 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी रैली के लिए आ रहे हैं. शनिवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली देश भर में ऐतिहासिक होने वाली है, जिसके लिए मंडी पूरी तरह से तैयार है. यह बात शुक्रवार देर शाम को रैली स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी में कही. उन्होंने इस मीडिया से अनौपचारिक वार्ता में कहा कि युवा देश के भविष्य हैं और 24 सितंबर को मंडी का पड्डल मैदान युवा ऊर्जा से सराबोर होगा.
उन्होंने कहा कि युवा नरेंद्र मोदी को आदर्श मानते हैं और उनके आगमन के लिए देवभूमि हिमाचल प्रदेश के युवा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मंडी में होने वाली युवा विजय संकल्प रैली की पूरी तैयारी हो गई है और कल यहां प्रदेश भर से भारी संख्या में युवा शक्ति भाग लेगी और देश ही नहीं विश्व के सबसे शीर्ष नेता बनने वाले नरेंद्र मोदी का संबोधन सुनेंगे. इस दौरान उन्होंने स्वयं रैली स्थल पर जाकर एक एक तैयारी का जायजा भी लिया. भाजपा का दावा है कि इस रैली में एक लाख युवा पहुंचेंगे. हालांकि, रैली पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है.
केरल में भाजपा कार्यालय में हुए हमले की सीएम जयराम ठाकुर ने कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि केरल में इस प्रकार से भाजपा समर्थित संगठनों को विरोधियों द्वारा सताया जा रहा है, जिसका परिणाम विरोधियों को आने वाले समय में भुगतना होगा. वहीं, इससे पूर्व सीएम ने अपने मंडी दौरे के दौरान बल्ह विधानसभा के चक्कर में 16 करोड़ 32 लाख रूपए की लागत वाले मिल्कफेड प्लांट का लोकार्पण भी किया. इसके साथ ही उन्होंने सीएचसी गागल व पीएचसी राजगढ़ का भी विधिवत शुभारंभ किया. शनिवार को सीएम पीएम मोदी के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.