प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोरबी जिले का दौरा करेंगे। पीएम मोदी उस जगह जाएंगे जहां पुल टूटने से हादसा हुआ। उनके साथ इस दौरे में सीएम भूपेंद्र पटेल और आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान वह हादसे के घायलों से भी मुलाकात कर सकते हैं।
मोरबी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के मोरबी जिले का दौरा करेंगे। पीएम मोदी उस जगह का दौरा करेंगे जहां पुल टूटने से हादसा हुआ। उनके साथ इस दौरे में सीएम भूपेंद्र पटेल और आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान वह हादसे के घायलों से भी मुलाकात कर सकते हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार शाम मोरबी हादसे पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान प्रधानमंत्री को बचाव और राहत कार्यों की जानकारी दी गई। उन्होंने प्रभावित लोगों को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए।
मोरबी पुल हादसे में मारे गए लोगों के शोक में 2 नवंबर को पूरे गुजरात में शोक रखा जाएगा। सीएम भूपेंद्र पटेल ने बताया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गांधीनगर राजभवन में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में मोरबी की त्रासदी में मारे गए लोगों के शोक में अगली तारीख 2 नवंबर को गुजरात में राज्यव्यापी शोक मनाने का निर्णय लिया गया है।
2 नवंबर को राज्य स्तरीय शोक
सीएम ने बताया, ‘इस दौरान राज्य में सरकारी भवनों पर 2 नवंबर को राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई भी सरकारी सार्वजनिक समारोह, स्वागत या मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।’
मोरबी में मच्छू नदी पर बने केबिल ब्रिज के टूटने से होने वाली मौतों का आधिकारिक आंकड़ा 134 हो गया है। मोरबी पुलिस ने हादसे को लेकर लापरवाही के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिम्मेदारों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से मामला दर्ज कर लिया गया है।
पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग
मोरबी हादसे के बाद रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन पर पीएम मोदी लगातार नजर रखे हुए हैं। अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में उन्हें बचाव और राहत कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। हादसे से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा हुई। पीएम ने एक बार फिर यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि प्रभावित लोगों को हर संभव मदद मिलेगी।
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के बनासकांठा जिले के थराड में पानी की आपूर्ति की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा,‘मैं एकता नगर में हूं पर मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा हुआ है। शायद ही जीवन में बहुत कम ऐसी पीड़ा मैंने अनुभव की होगी।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘एक तरफ दर्द से भरा पीड़ित दिल है और दूसरी तरफ कर्म और कर्तव्य का पथ है। इस कर्तव्य पथ की जिम्मेवारियों को लेते हुए मैं आपके बीच में हूं। लेकिन करुणा से भरा मन उन पीड़ित परिवारों के बीच में है।’
मोरबी हादसे के चलते टले कई कार्यक्रम
राष्ट्रीय एकता दिवस पर बनासकांठा में आयोजित समारोह में पारंपरिक नृत्य सहित अन्य कार्यक्रम भी निर्धारित किए गए थे लेकिन मोरबी हादसे की वजह से इन्हें टाल दिया गया। इस हादसे में कम से कम 134 लोगों की मौत हुई है। यह पुल करीब एक सदी पुराना था और मरम्मत और नवीनीकरण कार्य के बाद हाल ही में इसे जनता के लिए खोला गया था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुख की उस घड़ी में सरकार सभी पीड़ितों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है और केंद्र सरकार उसे हरसंभव मदद कर रही है। उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार की तरफ से इस हादसे की जांच के लिए एक कमेटी भी बना दी गई है। मैं देश के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि राहत और बचाव कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।’
पुल हादसे में 9 की गिरफ्तारी
मच्छु नदी पर स्थित केबल पुल रविवार को टूट गया था। हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर सोमवार को 134 पहुंच गई। हादसे से पहले की वीडियो क्लिप में यह देखा जा सकता है कि पुल कुछ ही सेकंड के अंदर टूट गया और इस पर मौजूद काफी संख्या में लोग नदी में गिर गए। पुल को व्यापक स्तर पर मरम्मत के बाद पांच दिन पहले ही फिटनेस प्रमाणपत्र के बिना खोल दिया गया था।
राजकोट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अशोक यादव ने कहा, ‘मोरबी हादसा मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें पुल का प्रबंधन करने वाले ओरेवा समूह के दो प्रबंधक और दो टिकट बुकिंग क्लर्क भी शामिल हैं।’