PM Modi Attacked Congress: प्रधानमंत्री मोदी ने महंगाई के विरोध में 5 अगस्त को काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करने को लेकर बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि जो लोग काले जादू में विश्वास करते हैं वे कभी भी फिर से लोगों का विश्वास नहीं जीत पाएंगे।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हरियाणा में 2जी एथेनॉल प्लांट का शुभारंभ करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कहा है कि आज जब देश तिरंगे के रंग में रंगा हुआ है, तब निराशा और नकारात्मकता में डूबे कुछ लोग काला जादू में फंसे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अब काले जादू की तरफ मुड़ते नजर आ रहे हैं। हमने 5 अगस्त को देखा है कि कैसे काले जादू को फैलाने का प्रयास किया गया।
उन्होंने 5 अगस्त को काले कपड़ों में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा, ‘ये लोग सोचते हैं कि काले कपड़े पहनकर, उनकी निराशा-हताशा का दौर समाप्त हो जाएगा। लोग कितना भी झाड़-फूंक, काला जादू कर लें जनता का विश्वास अब उनपर दोबारा कभी नहीं बन पाएगा।’ इस बयान के बाद कांग्रेस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस टिप्पणी को लेकर उन पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कालाधन वापस लाने के वादे को पूरा करने के लिए कुछ नहीं कर पाए तो अब वह काले कपड़ों को बेमतलब का मुद्दा बना रहे हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘ये काला धन लाने के लिए तो कुछ कर नहीं पाए, अब काले कपड़ों को लेकर बेमतलब का मुद्दा बना रहे हैं। देश चाहता है कि प्रधानमंत्री उनकी समस्याओं पर बात करें लेकिन जुमला जीवी कुछ भी बोलते रहते हैं।’ उन्होंने प्रधानमंत्री की एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वह काले कपड़े पहने हुए और गंगा में डुबकी लगाते देखे जा सकते हैं।
‘सरकार ‘शॉर्टकट’ पर चलने के बजाय समस्याओं का स्थायी समाधान करती है’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार ‘शॉर्टकट’ पर चलने के बजाय समस्याओं का स्थायी समाधान करती है। उन्होंने कहा कि पानीपत में बनाए गए दूसरी पीढ़ी के एथनॉल संयंत्र से किसानों की आय बढ़ेगी तथा पराली की लंबे समय से जारी समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। मोदी ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की पानीपत रिफाइनरी के पास स्थापित दूसरी पीढ़ी के एथनॉल संयंत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये राष्ट्र को समर्पित करते हुए कहा पेट्रोल में एथनॉल मिलाने से बीते 7-8 साल में देश के करीब 50 हजार करोड़ रुपये विदेश जाने से बचे हैं और करीब इतनी ही राशि एथनॉल मिश्रण के कारण किसानों को मिली है।
‘पराली की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा’
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, ‘इस एथनॉल संयंत्र से किसानों की आय बढ़ेगी और साथ ही पराली की लंबे समय से जारी समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।’ आईओसी की पानीपत रिफाइनरी के पास स्थित इस एथनॉल संयंत्र पर 900 करोड़ रुपये की लागत आई है। मोदी ने कहा, ‘दूसरी पीढ़ी के एथनॉल संयंत्र से हरियाणा और दिल्ली में प्रदूषण की समस्या कम होगी। इस आधुनिक संयंत्र में एथनॉल उत्पादन में धान और गेहूं के भूसे के साथ मक्के का बचा हुआ हिस्सा, गन्ने की खोई और सड़े-गले अनाज का भी इस्तेमाल किया जाएगा।’
‘शॉर्टकट अपनाने से शॉर्ट सर्किट अवश्य होता है’
उन्होंने कहा कि पराली अब किसानों की आय का जरिया होगी और एथनॉल उत्पादन पिछले आठ साल में 40 करोड़ लीटर से बढ़कर 400 करोड़ लीटर हो गया है। विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘शॉर्टकट अपनाने से शॉर्ट सर्किट अवश्य होता है। हमारी सरकार शॉर्टकट पर चलने के बजाय समस्याओं के स्थायी समाधान में जुटी है। पराली की दिक्कतों के बारे में भी बरसों से कितना कुछ कहा गया। लेकिन शॉर्टकट वाले इसका समाधान नहीं दे पाए।’
पीएम मोदी ने एथेनॉल प्लांट के फायदे बताए
इस संयंत्र से होने वाले लाभ का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘पानीपत के जैविक ईंधन संयंत्र से पराली का बिना जलाए भी निपटारा हो पाएगा। इसके एक साथ कई फायदे होंगे। उन्होंने कहा, ‘पहला फायदा, पराली जलाने से धरती मां को जो पीड़ा होती थी, उस पीड़ा से मुक्ति मिलेगी। दूसरा फायदा पराली काटने से लेकर उसके निस्तारण के लिए नई मशीनें, परिवहन समेत जो नई व्यवस्था बन रही है…, उससे गांवों के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।’
मोदी ने कहा, ‘पराली किसानों के लिये अतिरिक्त आय का माध्यम भी बनेगी। साथ ही प्रदूषण कम होगा, पर्यावरण की रक्षा में किसानों का योगदान और बढ़ेगा। और देश को एक वैकल्पिक ईंधन भी मिलेगा।’ उन्होंने कहा, ‘संयंत्र जैव ईंधन के उत्पादन और उपयोग को बढ़ावा देने के प्रयासों को मजबूत करेगा और हमारे किसानों की काफी मदद करेगा।’’ स्वच्छ ईंधन पर मोदी ने कहा कि अगले कुछ साल में देश के 75 प्रतिशत परिवारों को पाइप के जरिये रसोई गैस की आपूर्ति उपलब्ध होगी। अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘2014 तक देश में सिर्फ 14 करोड़ के आसपास एलपीजी गैस कनेक्शन थे। आज उज्ज्वला योजना से ही नौ करोड़ से ज्यादा गैस कनेक्शन गरीब बहनों को दिए जा चुके हैं।’