PM मोदी: तेल पर टैक्स कम करें राज्य सरकारें, एकजुट होकर लड़ें कोरोना की लड़ाई

केंद्र और राज्य सरकार का तालमेल जरूरी

PM मोदी: तेल पर टैक्स कम करें राज्य सरकारें, एकजुट होकर लड़ें कोरोना की लड़ाई

देश में बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर आज यानी बुधवार को की गई बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों से तेल और वैट कम करने की अपील की है। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने ये बात विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई मीटिंग में कही। उन्होंने कहा कि आर्थिक फैसलों में केंद्र सरकार और राज्य सरकार का तालमेल जरूरी है।

बता दें कि आज पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर मीटिंग रखी थी। पीएम मोदी ने कहा कि देश ने अब हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर ऑक्सीजन तक सुधार किया है। अब कोरोना की जो स्थिति है, उसमें यह जरूरी है कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों का आरटी पीसीआर टेस्ट जरूर किया जाए और पॉजिटिव आने वाले मरीजों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) के लिए जरूर भेजे जाएं। उन्होंने कहा कि सभी राज्य सरकारें ये सुनिश्चित करें कि जनता में पैनिक ना फैले।

इसी दौरान मीटिंग में देश में तेल के बढ़ते दामों पर भी चर्चा हुई। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि साल 2021, नवंबर में केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी तब राज्यों को भी वैट कम करने को कहा गया था। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों ने अभी तर वैट कम नहीं किया है, जिस कारण उस राज्य की जनता पर बढ़ती कीमतों का बोझ पड़ता रहा।

पीएम मोदी ने कहा कि मेरी प्रार्थना है कि नवंबर में जो करना था वे अब करके राज्य सरकारें अपने राज्य की जनता को लाभ दें। उन्होंने कहा ऐसा ना करने पर राज्य को खुद नुकसान हो रहा है, क्योंकि राज्य के नागरिक तेल भरवाने के लिए दूसरे राज्यों में जा रहे हैं।