LIVE
PM Modi Visit: पीएम मोदी बोले- हिमाचल में मेडिकल टूरिज्म की अपार संभावनाएं, प्रदेश के दोनों हाथों में लड्डू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Wed, 05 Oct 2022 02:55 PM IST
फॉलो करें और पाएं ताजा अपडेट्स
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
खास बातें
हिमाचल प्रदेश के अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता को 3,650 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी। सबसे पहले 1,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने एम्स का उद्घाटन किया। पढ़ें पल-पल के अपडेट्स…
लाइव अपडेट
01:56 PM, 05-OCT-2022
सीएम जयराम ठाकुर की तारीफ की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर सीएम जयराम ठाकुर की सराहना की। पीएम ने कहा कि देश में हिमाचल पहला राज्य है जिसने ड्रोन नीति बनाई। आने वाले समय में इसका लोग बहुत लाभ उठाएंगे। आलू, फल ड्रोन से उठाकर बड़ी मंडी में पहुंचा सकते हैं। प्रदेश की सभी परियोजनाओं के लिए लोगों को एक बार फिर बधाई। पीएम मोदी ने भारत माता की जय के नारे लगाए।
01:46 PM, 05-OCT-2022
पीएम मोदी बोले- हिमाचल के दोनों हाथों में लड्डू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क में सिर्फ तीन राज्य हैं और उसमें हिमाचल को चुना गया है। हिमाचल वीरों की धरती है, मैंने यहां की रोटी खाई है, मुझे यहां का कर्ज चुकाना है। आज मेडिकल टूरिज्म का दौर है। हिमाचल में मेडिकल टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। जब लोग विदेशों से उपचार कराने हिमाचल आएंगे तो आरोग्य होकर भी जाएंगे और यहां की खूबसूरत वादियां भी देखेंगे। हिमाचल के दोनों हाथों में लड्डू है।
पीएम मोदी बोले- पूर्व सरकार सिर्फ शिलान्यास का पत्थर लगाती थी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्व सरकार की विकृत सोच थी। अच्छी सड़कें, अच्छे शिक्षण संस्थान, अस्पताल, उद्योग सिर्फ दिल्ली और बड़े शहरों में होंगे। इस सोच की वजह से देश में विकास का असंतुलन पैदा हो गया। अब देश आधुनिक सोच से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश अभी स्वास्थ्य सुविधओं के लिए आईजीएमसी और टांडा पर ही निर्भर था। केंद्रीय विवि, आईआईएम, आईआईटी, आईआईआईटी और अब एम्स हिमाचल की शान बढ़ा रहा है। पूर्व सरकार शिलान्यास का पत्थर लगाती थी और चुनाव के बाद भूल जाती थी। अटकना, लटकना और भटकना का जमाना चला गया। ऊना के पास रेलवे लाइन बिछानी थी। रिव्यू कर रहा था तो देखा कि 35 साल पहले फैसला हुआ था। मैं हिमाचल का बेटा हूं, हिमाचल को कैसे भूल सकता हूं।
पीएम मोदी ने मां नयना देवी का जयकारा लगाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहाड़ी भाषा में अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा- जय मां नैना देविया री, जय बजिये बाबे री। अज अऊं धन्य ओई गया। अज मिंजो दशहरे रे इस पावन मौके पर मां नयना देविया रा आशीर्वाद लैणे दा मौका मिलेया। कने एम्स री तुसां जो बड़ी बड़ी बधाई। बिलासपुर दी पहचान ऊण- कहलूरा दी बंदले धारा ऊपर हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज कने थले एम्स।
हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3,650 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी। 1,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने एम्स का उद्घाटन किया। इस अस्पताल की आधारशिला पीएम मोदी ने ही वर्ष 2017 में रखी थी। मोदी ने 1,611 करोड़ के उद्घाटन और अन्य शिलान्यास भी किए। पीएम ने बिलासपुर में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला का उद्घाटन किया। वहीं, बद्दी मेडिकल डिवाइस पार्क और भारतमाला परियोजना के तहत पिंजौर से नालागढ़ के बीच बनने वाले 31 किलोमीटर लंबे फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग का बिलासपुर से ही वर्चुअल शिलान्यास किया।
01:04 PM, 05-OCT-2022
हिमाचल में भी इस बार बदला जाएगा रिवाज
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही तो हिमाचल को कोई अहमियत नहीं दी गई। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिमाचल को 10 हजार करोड़ के ज्यादा के प्रोजेक्ट मिले। पीएम मोदी ने देश में रिवाज बदल दिया है। जहां भाजपा की सरकार कभी सत्ता में नहीं आई वहां भी भाजपा की सरकारें बनी हैं। अब बारी हिमाचल की है। हिमाचल में भी इस बार रिवाज बदला जाएगा।