हिमाचल विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे पीएम मोदी, 24 सितंबर को आएंगे मंडी

शिमला. हिमाचल प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. पीएम मोदी का हिमाचल दौरा तय हो गया है और वह 24 सितंबर को मंडी आएंगे. 24 सितंबर को मंडी में भाजपा युवा मोर्चा की रैली रखी गई है. हिमाचल भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने यह जानकारी दी है.

शिमला में प्रेस वार्ता में सुरेश कश्यप ने कहा कि रैली में प्रदेशभर से एक लाख लोग शामिल होंगे. मंडी के बाद बिलासपुर और चंबा दौरे पर पीएम आएंगे.

सुरेश कश्यप ने कहा कि रैली में केवल युवा ही शामिल होंगे. इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी और किरण रिजिजू भी जल्द ही हिमाचल का दौरा करेंगे. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल में सक्रिय हैं और हिमाचल के गठन के 75 साल पूरे होने पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी की मंडी में प्रस्तावित रैली को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. सीएम जय राम ठाकुर ने कहा कि पीएम की रैली का कार्यक्रम बनाया जा रहा है. भाजपा सूत्रों के अनुसार पहले ये रैली सुजानपुर में तय की गई थी, जो अब यह मंडी जिले में होगी