मुख्यमंत्री ने कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर सभी जिलों के एसपी और डीसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। प्रदेश ने कोरोना टीकाकरण अभियान में देश भर में अव्वल आया है।जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 सितंबर को प्रदेश के लोगों व टीकाकरण अभियान में अग्रणी भूमिका निभाने वालों से संवाद करेंगे।
,मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन अभियान में हिमाचल ने बेहतर काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी 6 सितंबर को वर्चुअल हिमाचल के लोगों से संवाद करेंगे।वन्ही सौ फीसदी टीकाकरण पर उठ रहे सवाल पर सीएम ने कहा कि विरोध करने वाले विरोध करते रहेंगे। सभी पात्र लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। राजनीतिक दृष्टि से विरोध ठीक नहीं है। प्रदेश में बाहर के।मजदूरों का भी टीकाकरण किया गया है जिसको मिलाकर कुल आंकड़ा सौ फीसदी से अधिक है। बड़ा भंगाल में वेक्सीनेशन में कुछ कठिनाई आई है। वहां वैक्सीन व मेडिकल स्टाफ हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुचाया जाएगा। सरकार ने अच्छा काम किया है राजनीतिक दृष्टि से इसका विरोध गलत है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड के मामलों में कमी आई है। लेकिन तीसरी लहर की संभावना के चलते सरकार पूरी तरह तैयार है।
वन्ही मुख्यमंत्री ने कहा कि सेब के दामों में कमी आयी है। कांग्रेस की सरकारों में भी सेब की कीमतें गिरी लेकिन सरकार किसानों के हितों के लिए तत्पर है। इसको लेकर आज बैठक की जाएगी।