5G Launch: PM मोदी आज लॉन्च करेंगे 5G सर्विस, भारत में हाई स्पीड इंटरनेट के नए युग का होगा आगाज
नई दिल्ली: देश में आज हाई स्पीड इंटरनेट के नए युग का आगाज होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 1 अक्टूबर को अब से कुछ देर में भारत में बहुप्रतीक्षित 5जी सर्विस को लॉन्च करेंगे. दिल्ली में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 कार्यक्रम के मंच से ही पीएम मोदी चुनिंदा शहरों में 5जी सेवाओं की शुरुआत करेंगे और अगले कुछ सालों में क्रमिक रूप से पूरे देश में इसका विस्तार किया जाएगा. भारत पर 5जी का कुल आर्थिक प्रभाव 2035 तक 450 अरब अमेरिकी डॉलर तक होने का अनुमान है.
सरकारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी आज भारत में 5जी सेवाओं की शुरुआत करेंगे और वह 1-4 अक्टूबर 2022 तक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 के छठे संस्करण का भी उद्घाटन करेंगे. गौरतलब है कि 4जी की तुलना में 5जी नेटवर्क कई गुना तेज स्पीड देता है और बाधा रहित संपर्क मुहैया कराता है और अरबों जुड़े डिवाइसों को वास्तविक समय में डेटा साझा करने में सक्षम बनाता है.
विज्ञापन