मंडी के पड्डल मैदान में रणसिंघा की ध्वनि के साथ चुनावी शंखनाद करेंगे पीएम मोदी

pm modi will do election conch shell with the sound of ranasingha

प्रधानमंत्री को स्मृतिचिन्ह के रूप में रणसिंघा व शॉल और हिमाचली टोपी भेंट के रूप में प्रदान की जाएगी।

मंडी : मंडी के पड्डल मैदान में 24 सितम्बर को भाजयुमो की युवा विजय संकल्प रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल विधानसभा चुनाव का रणसिंघा की ध्वनि के साथ चुनावी शंखनाद करेंगे। इसी दौरान प्रधानमंत्री को स्मृतिचिन्ह के रूप में रणसिंघा व शॉल और हिमाचली टोपी भेंट के रूप में प्रदान की जाएगी। जब प्रधानमंत्री को रणसिंघा भेंट किया जाएगा तो उसी दौरान देवनाद में वाद्ययंत्रों की ध्वनि से पड्डल मैदान गूंजेगा।
देवनाद के लिए विशेष बजंतरियों को रैली में बुलाया गया है जो पंडाल में एक कोने में बैठेंगे और जैसे ही प्रधानमंत्री को रणसिंघा भेंट किया जाएगा तो उसी समय वाद्ययंत्रों के साथ देवनाद किया जाएगा। मंडी पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत कांगणीधार स्थित हैलीपैड में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। यहां पर पीएम का स्वागत करने के बाद मुख्यमंत्री रैली स्थल पर पीएम के काफिले के साथ पड्डल मैदान में पहुंचेंगे जबकि राज्यपाल वहीं पर रुकेंगे।
मोदी के साथ मंच पर सरकार के मंत्री-विधायकों को नहीं मिलेगा स्थान
प्रधानमंत्री के अलावा मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप व हिमाचल भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अमित ठाकुर सहित करीब 8 से 9 लोग मंच पर बैठेंगे। प्रदेश सरकार के मंत्रियों और विधायकों को मंच पर स्थान नहीं मिलेगा। इन्हें मंच के साथ पड्डल मैदान के आईटीआई की तरफ बैठने के लिए अलग से स्टेज बनाया जा रहा है।
पंडाल में 10 हजार और कुर्सियां लगाने के अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने वीरवार सुबह पड्डल मैदान का निरीक्षण किया और रैली को लेकर चल रहीं तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से तैयारियों के बारे में जानकारी ली और बेहतर प्रबंधों का निरीक्षण किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल व पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। कैबिनेट मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वीरवार देर शाम फिर पड्डल मैदान पहुंचे और पंडाल में 10 हजार और कुर्सियां लगाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। बता दें कि इससे पहले पंडाल में 80 हजार कुर्सियां लगाई जानीं थीं।
क्या बोले मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 सितम्बर को हिमाचल आगमन पर पूरे प्रदेश के युवा उत्साहित हैं। यह संभवत: हिमाचल के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि देश के प्रधानमंत्री प्रदेश के युवाओं को संबोधित करेंगे। युवाओं के लिए यह गौरव का अवसर है और सभी इसका उत्साह से इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री का मंडी दौरा ऐतिहासिक होगा।