भाखड़ा ब्यास मैनेजेमेंट बोर्ड (भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड) में पंजाब की हिस्सेदारी खत्म करने, बिजली की बांट का काम कॉरपोरेट को दिया गया। उन्होंने पंजाब के सभी डेरे से अपील की कि मोदी किसान और मजदूर विरोधी हैं, इसलिए उनसे नहीं मिलना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को डेरा ब्यास आ रहे हैं। इससे पहले ही उनके दौरे का विरोध शुरू हो गया है। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने प्रधानमंत्री के डेरा ब्यास आने पर पुतले फूंक कर विरोध करने का ऐलान किया है। किसान नेता ने डेरा मुखी को भी मोदी से नहीं मिलने का अनुरोध किया है।
किसान नेता ने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों और पत्रकार के कत्ल मामले में अभी तक इंसाफ नहीं मिला। उन्होंने प्रधानमंत्री पर लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री के बेटे को बचाने के प्रयास करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान किसानों के साथ किए वादे अभी तक वफा नहीं हुए। इसे लेकर भी प्रधानमंत्री के खिलाफ किसानों में भारी विरोध है।
पंधेर ने कहा कि भाखड़ा ब्यास मैनेजेमेंट बोर्ड (भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड) में पंजाब की हिस्सेदारी खत्म करने, बिजली की बांट का काम कॉरपोरेट को दिया गया। उन्होंने पंजाब के सभी डेरे से अपील की कि मोदी किसान और मजदूर विरोधी हैं, इसलिए उनसे नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हवा में प्रदूषण पराली से मात्र 4.5 फीसदी होता है, जो सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल हुई है। जबकि 95.5 उद्योग, आवाजाई के संसाधन, हवा में कुछ अन्य तत्व भी हैं, जिन पर कहीं भी चर्चा नहीं हो रही।