पीएम नरेंद्र मोदी 8 जुलाई को पहले अरुण जेटली स्मृति व्याख्यान में लेंगे हिस्सा

पीएम नरेंद्र मोदी पहले अरुण जेटली स्मृति व्याख्यान में लेंगे हिस्सा (pib)

वित्त मंत्रालय ने अरुण जेटली के राष्ट्र के लिए अमूल्य योगदान को मान्यता देते हुए पहला ‘अरुण जेटली स्मृति व्याख्यान’ आयोजित किया है. पीएम नरेंद्र मोदी कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत करेंगे.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जुलाई को शाम 6:30 बजे नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले पहले ‘अरुण जेटली स्मृति व्याख्यान’ (एजेएमएल) में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी सभा को संबोधित भी करेंगे. गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय ने अरुण जेटली के राष्ट्र के लिए अमूल्य योगदान की मान्यता में पहला ‘अरुण जेटली स्मृति व्याख्यान’ आयोजित किया है.

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक पहले एजेएमएल में मुख्य भाषण सिंगापुर सरकार के वरिष्ठ मंत्री थरमन शनमुगरत्नम (Tharman Shanmugaratnam) द्वारा ‘समावेशिता के माध्यम से विकास, विकास के माध्यम से समावेशिता’ (Growth through Inclusivity, Inclusivity through Growth) विषय पर दिया जाएगा. व्याख्यान के बाद माथियास कॉर्मन (ओईसीडी महासचिव) और अरविंद पनगढ़िया (प्रोफेसर, कोलंबिया विश्वविद्यालय) द्वारा पैनल चर्चा होगी.