PM Modi News: पीएम नरेंद्र मोदी ने देश ने 76वें स्वाधीनता दिवस पर आज देश को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने महिलाओं और बच्चों का खास तौर पर जिक्र किया। पीएम मोदी जब भाषण समाप्त कर वापस लौट रहे थे वो भारत के नक्शे के आकार में बैठे बच्चों के बीच पहुंच गए। कश्मीर से केरल तक का नक्शा बना था और बच्चे उसी आकार में बैठे थे। जब पीएम मोदी बच्चों के बीच पहुंचे तो वे बेहद खुश हुए।\
1/8
बच्चों के गरबा पर जमकर ताली बजाए पीएम मोदी
गुजरात के नक्शे पर बैठे बच्चों ने जब गरबा किया तो पीएम नरेंद्र मोदी ने जमकर ताली बजाई।
-
2/8
हर राज्य के बच्चों से मिले पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने हर राज्य के बच्चों से मुलाकात की।
-
3/8
सबको राम-राम
बच्चों से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी।
-
4/8
पीएम को देख बच्चे बेहद खुश
पीएम नरेंद्र मोदी को देख बच्चे बेहद खुश हो रहे थे।
-
5/8
कर्नाटक, महाराष्ट्र हर राज्य का नक्शा
आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर लाल किला पर बेहद खूबसूरत था नजारा।
-
6/8
लाल, सफेद, हरी पोशाक
भारत के नक्शे के रूप में बैठे बच्चे अलग-अलग रंग की पोशाक पहने हुए थे।
-
7/8
तिरंगे साफा में नजर आए पीएम मोदी
देश की 75वीं वर्षगांठ पर तिरंगे साफा में नजर आए पीएम नरेंद्र मोदी।
-
8/8