पीओ सेल मंडी ने मारपीट मामले में उद्घोषित आरोपी को कांगड़ा से किया गिरफ्तार…

पीओ सेल टीम द्वारा ज्यूडिशियल मेजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास जोगिंद्रनगर में विचाराधीन मारपीट मामले में उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस टीम द्वारा आरोपी को कांगड़ा जिले की तहसील बैजनाथ के मंढोल से गिरफ्तार किया गया है। पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस थाना जोगिंद्रनगर के हवाले कर दिया है।

जानकारी के अनुसार आरोपी भरत ठाकुर उर्फ भारतू पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी गांव मंढ़ोल तहसील बैजनाथ पर पुलिस थाना जोगिंद्रनगर में आईपीसी की धारा 451,323,324,504,506 और 34 के तहत मारपीट का मामला दर्ज किया गया था। वहीं आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस द्वारा चालान तैयार कर ज्यूडिशियल मेजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास जोगिंद्रनगर के न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था।

वहीं, ट्रायल के दौरान आरोपी कोर्ट से लगातार गैर हाजिर रहा। इस पर न्यायालय द्वारा उसे 30 दिसंबर 2022 को उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया गया। इसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा आरोपी की धरपकड़ को लेकर विभिन्न जगहों पर दबिश दी गई। लेकिन आरोपी बार-बार पुलिस टीम को चकमा देकर भाग जाता था। इस पर पीओ सेल मंडी टीम के एचएचसी महेंद्र सैनी व रवि कुमार, कांस्टेबल विवेक भंगालिया और दिनेश चौधरी की टीम ने आरोपी को बैजनाथ के मंढ़ोल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने कहा कि पीओ सेल टीम ने एक उद्घोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस थाना जोगिंद्रनगर के हवाले कर दिया है।