त्योहारी मौसम में घर पहुंचने से पहले ही हो जाएगी जेब खाली, रेलवे ने दूने किए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम

त्योहार के मौसम में जिस तरह से रेलवे प्लेटफॉर्म पर भीड़ रहती है, उसे देखते हुए दक्षिण रेलवे ने आठ बड़े स्टेशनों की कीमतों के दाम बढ़ा दिए हैं। यही नहीं उत्तरी रेलवे भी ट्रेन की टिकटों के दाम बढ़ाती रहती है। चलिए आपको उन स्टेशनों के बारे में बताते हैं।

southern railway doubled platform ticket price in festival season
त्योहारी मौसम में घर पहुंचने से पहले ही हो जाएगी जेब खाली, रेलवे ने दूने किए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम

हम सभी को ट्रेन से जाना इसलिए भी पसंद होता, क्योंकि यहां के टिकट दाम बहुत सस्ते होते हैं। चाहे कितना भी लंबा सफर करना हो, ट्रेन हमेशा टिकट के मामले में काफी किफायती पड़ती है। लेकिन त्योहारी मौसम में कभी-कभी रेलवे टिकट के दाम भी बढ़ा देती है, जो कि इस बार फिर से देखने को मिला है। जी हां, रेलवे ने त्योहार में लोगों की भीड़ को कम करने के लिए एक अनूठा तरीका निकाला है। ये तरीका है प्लेटफॉर्म टिकटों के दाम बढ़ाना। दक्षिण रेलवे ने कुछ स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दामों को दूना कर दिया है। दक्षिण रेलवे की तरफ से एक आदेश के अनुसार 1 अक्टूबर यानी कल से वहां के कुछ बड़े स्टेशनों पर लोगों को प्लेटफॉर्म टिकट के लिए 10 रुपए के 20 रुपए चुकाने पड़ेंगे।

टिकट के दाम अगले साल जनवरी तक रहेंगे –

दक्षिण रेलवे ने कहा है कि त्योहारों के समय रेलवे स्टेशनों पर होने होने वाली भीड़ से बचने के लिए इस तरह का फैसला लिया गया है। प्लेटफॉर्म टिकट की ये बढ़ी हुई कीमत एक अक्टूबर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक जारी रहेगी। उसके बाद टिकट के दाम सामान्य हो जाएंगे।

आठ स्टेशनों पर बड़े हैं दाम –

दक्षिण रेलवे के अनुसार ये बढ़े हुए दाम 1 अक्टूबर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक चेन्नई डिवीजन के आठ स्टेशनों पर देखने को मिलेंगे। ये आठ स्टेशन एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, चेन्नई इग्मोर, तांब्रम, कटपडी, चेंगलपट्टू, अरक्कोणम, तिरुवल्लूर और अवाडी हैं। वैसे आपको बता दें, इन हिल स्टेशनों पर पहले भी प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाए जा चुके थे, बाद में फिर से इन्हें घटाकर 10 रुपए कर दिया था।

दुर्गा पंडालों में एंट्री के लिए लोगों को परेशान करना छोड़िए, ये तरीके दिलाएंगे बड़ी आसानी से पूरे परिवार की टिकट

(फोटो साभार : Economic Times)

पहले भी 5 गुना बढ़ाए गए थे दाम –

-5-

पिछले साल कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में पांच गुना बढ़ोतरी की थी। देश के ज्यादातर स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों को 10 रुपए से 50 रुपए कर दिया था। दिसंबर 2021 में प्लेटफॉर्म टिकट के दामों को कम करने के बाद उन्हें फिर से 10 रुपए कर दिया था।

यात्री कृपया ध्यान दें! गूगल मैप के जरिए जानिए ट्रेन की ‘Live Location’, पता चलते ही समय पर पहुंच पाएंगे स्टेशन