कसौली के कवि को दिल्ली में सम्मान, लेखक देवदत्त शर्मा के बेटे ने केंद्रीय मंत्री के हाथों लिया प्रशस्ति पत्र

नई दिल्ली में नेहा प्रकाशन के तत्त्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में ‘ गड्गा तेरा पानी अमृत’ पुस्तक के विमोचन पर कसौली उपमंडल के खजरेट गांव के कवि एवं लेखक देव दत्त शर्मा को केंद्रीय मत्स्य मंत्री पुरषोत्तम रुपाला ने ‘नमामि गंगे संस्कृति सम्मान’ से सम्मानित किया। साथ ही उन्हें एक प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। देव दत्त शर्मा ने ‘दिव्य हिमाचल’ से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी अनुपस्थिति में ये सम्मान पत्र उनके बेटे ने प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि आज तक लेखन के लिए उन्हें अनकों मंचों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

अध्यापन क्षेत्र में उन्हें 2020 में राज्यपाल द्वारा राज्य स्तरीय पुरुस्कार से भी नवाजा जा चुका है। एक बार फिर उनके लिए ये दिन विशेष बना है क्योंकि आज का सम्मान उन्हें केंद्रीय मंत्री के हाथों दिया गया है। अभी हाल ही में उनका एक भजन ‘दे दे प्यार मइया वाला’ यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जिसे लोगों का भरपूर प्रेम मिल रहा है।