अर्की साहित्य उत्सव में रही गीत-संगीत के साथ कविता पाठ की धूम
अर्की साहित्य उत्सव में रही गीत-संगीत के साथ कविता पाठ की धूम
प्रदेशभर के कवियों, लेखकों व साहित्यकारों ने लिया भाग
अर्की : हिमालय साहित्य मंच और अर्की कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में अर्की साहित्य उत्सव का आयोजन अर्की कॉलेज में हुआ। इसमें एसडीएम अर्की केशव राम बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे, जबकि पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एवं सेतु साहित्यिक पत्रिका के संपादक डॉ. देवेंद्र गुप्ता ने अध्यक्षता की। इसके अलावा कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. जगदीश शर्मा विशिष्ट अतिथि और वरिष्ठ आलोचक डॉ. हेमराज कौशिक और वरिष्ठ कवि आचार्य डॉ. शंकर विशिष्ट विशेष अतिथि रहे। इस उत्सव का संयोजन और परिकल्पना मंच के अध्यक्ष एसआर हरनोट ने मंच के शीर्षक आयोजन साहित्य आमजन के बीच के तहत किया गया।
साहित्य उत्सव के पहले सत्र में छात्रों का संगीत और कविता पाठ हुआ, जबकि दूसरे सत्र में लोक संगीत और तीसरे सत्र में कविता पाठ हुआ। छात्रों और वक्ताओं ने चुनाव उत्सव को अत्यधिक मतदान में परिवर्तित करने हेतु अधिक से अधिक मतदान करने के लिए भी प्रेरित किया।
इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित एसडीएम केशव राम ने जहां अर्की क्षेत्र के कॉलेजों और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में ऐसे और साहित्य उत्सव के आयोजनों की घोषणा की, वहीं आचार संहिता और चुनाव बारे महत्वपूर्ण जानकारी दी। डॉ. देवेंद्र गुप्ता ने इसे छात्रों और वरिष्ठ साहित्यकारों का बड़ा साहित्य और सांस्कृतिक संवाद बताया। मंच संचालन डॉ. रमेश शर्मा और डॉ. राजन तनवर ने किया।
इस अवसर पर डॉ. हेमराज कौशिक, डॉ. शंकर वशिष्ठ, डॉ. विजय लक्ष्मी, डॉ. सत्यनारायण स्नेही, डॉ. जगदीश बाली, रोशन जसवाल, डॉ. अनिता शर्मा, कुलदीप गर्ग तरुण, जगदीश कश्यप, दीप्ति सारस्वत, दिनेश शर्मा, दक्ष शुक्ला, अश्वनी कुमार, कल्पना गांगटा, वीरेंद्र कुमार, धनंजय सुमन, रत्न चंद निर्झर, राज कुमार गौतम, जगदीश गौतम, प्रेमलाल शास्त्री, कमला ठाकुर सहित चेतराम भारद्वाज, विद्या सागर भार्गव और हेमराज गौर ने अपनी-अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।
इसके अलावा संगीत कार्यक्रम में सहायक प्राचार्य डॉ. हेतराम भारद्वाज की सितार पर मुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति थी, जिनकी तबले पर युवा छात्र कलाकार हेमंत ने संगत की। टेबल पर हरीश भी मौजूद रहे। पहाड़ी लोकगीतों की सुंदर प्रस्तुतियों में रोहिणी, निधि ठाकुर, वर्तिका, मधु और हेमलता शामिल रहीं। साथ ही आकाशवाणी और दूरदर्शन के एंकर जगदीश गौतम की नाटियों और गीतों ने भी खूब समा बांधा। डॉ. अनिता शर्मा ने चंबा का गीत प्रस्तुत किया। भरत शुक्ला की गिटार और गीत की प्रस्तुति बहुत शानदार थी। इसी तरह नेहा, सपना, अंजली, मनीषा शांडिल, दीपशिखा, मुस्कान, प्रेमिका, नंदिनी, संयुक्ता, गुंजन, मधु, अर्चना और कविता ने पहाड़ी, हिंदी और अंग्रेजी में कविताएं पढ़ी।