हवा में घुला ज़हर! घर पर आज ही लगाएं ये बेस्ट Air Purifier, प्रदूषण से मिलेगी राहत

दिल्ली-एनसीआर का AQI का लतातार ‘गंभीर’ से ‘बहुत खराब’ की कैटेगरी में चल रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आसमान में धुंध की एक परत बनी हुई है. AQI एक थर्मामीटर की तरह काम करता है जो 0 से 500 डिग्री तक चलता है. वायु गुणवत्ता इस बात का माप है कि वायु कितनी स्वच्छ या प्रदूषित है. किसी शहर या जगह का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 0 से 500 बीच हो सकता है. प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, और आखों में भी जलन की समस्या हो रही है.

जिस तरह दिल्ली-एनसीआर का AQI का हाल काफी गंभीर चल रहा है, ऐसे में अच्छी हवा में सांस लेने के लिए और प्रदूषण को कम करने के लिए घर में एयर प्यूरिफायर का होना ज़रूरी हो गया है. अगर आप भी कंफ्यूज़ हैं कि घर के लिए कौन सा Air Purifier खरीदा जाए तो हम आपको बताएंगे 5 बेस्ट ऑप्शन….

Philips 1000i Series Air Purifier: इस एयर प्यूरिफायर की कीमत 9,999 रुपये है. ये डिवाइस एयर क्वालिटी डिस्प्ले, स्मार्ट सेंसर, HEPA फिल्टर, स्मार्ट फिल्टर इंडिकेटर, स्मार्ट लाइट कंट्रोल के साथ आता है, और हवा से 99.9 प्रतिशत वायरस और एरोसोल को हटाने का दावा करता है.

Realme TechLife Air Purifier: इस मशीन की कीमत 7,999 रुपये है. एयर प्यूरीफायर थ्री-स्टेज फिल्ट्रेशन सिस्टम, टच कंट्रोल, 5 प्योरिफिकेशन मोड, रियल-टाइम एयर क्वालिटी इंडिकेटर, स्मार्ट फिल्टर चेंज इंडिकेटर और कई खास फीचर्स के साथ आता है.

Acerpure Pro Air Purifier: इस डिवाइस की कीमत 9,990 रुपये है. ये डिवाइस 4 इन 1 HEPA फिल्टर के साथ 4-लेयर प्रोटेक्शन, स्मार्ट सेंसर और नेगेटिव आयन जनरेटर के साथ आता है जो प्रदूषकों, कीटाणुओं, बैक्टीरिया को खत्म करता है.

Mi Air Purifier 3: इस एयर प्यूरिफायर की कीमत 9,999 रुपये  है. यह OLED टच डिस्प्ले, ट्रू HEPA फिल्टर, 360° ट्रिपल लेयर फिल्ट्रेशन के साथ आता है. ये वॉयस असिस्टेंट के साथ काम करता है, और इसमें स्मार्ट APP कंट्रोल सपोर्ट जैसे कई और फीचर्स भी मिलते हैं.

Voltas Air Purifier VAP36TWV: इस डिवाइस की कीमत 9,490 रुपये है.  मशीन 6 स्टेज फिल्टरेशन प्रोसेस, एक Air Quality Index के साथ आती है, और पीएम 2.5 कणों को हटाने में सक्षम होने का दावा करती है. प्यूरिफायर में इंटेलिजेंट सेंसर, नेगेटिव आयन जनरेटर मिलता है.