सोलन के पावर हाउस रोड़ पर बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार के घर एक जहरीला सांप घुस गया। जिसकी वजह से घर में दहशत हो गई। सांप के डर से परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर आ गए। आप को बता दें कि शहर में अगर किसी घर में सांप घुस जाए तो केमिस्ट वीरेंद्र सूद को बुलाया जाता है। उन्हें यहाँ भी बुलाया गया लेकिन जब तक वह पहुंचते सांप घर से गायब हो चुका था। लेकिन वह वीरेंद्र सूद की नज़र से कहाँ बच सकता था। उन्होंने आखिर काफी तलाश की और एक घंटे की भारी मुशक्कत के बाद इस जहरीले सांप को नाली से पकड़ ही लिया।
अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि घर में सांप घुसने की वजह से उनका सारा परिवार बेहद चिंतित था। सांप के खौफ के कारण वह घर के अंदर नहीं जा पा रहे थे। इस लिए वीरेंद्र सूद को बुलाया गया। उन्होंने अब इस सांप को पकड़ लिया है। उन्होंने कहा कि अब उनके परिवार को चैन की सांस आई है। उन्होंने ख़ुशी जताते हुए कहा कि वीरेंद्र सूद ने सांप को बिना कोई नुक्सान पहुंचाए पकड़ा है। अब वह भी सुरक्षित है और उनके परिवार के सदस्य भी सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि जान हथेली पर रख कर वीरेंद्र सूद जहरीले सांप पकड़ कर समाज की भलाई के लिए कार्य कर रहे है। जिसके लिए वह उनका धन्यवाद करते है।
वीरेंद्र सूद ने बताया कि जो सांप उनके द्वारा पकड़ा गया है है वह क्रेट प्रजाति का सांप है यह सांप बेहद जहरीला होता है। उन्होंने कहा कि पकड़ा गया सांप करीबन 6 फ़ीट लम्बा था। जिसे पकड़ने के लिए उन्हें भारी मुशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि सांप अपने भोजन की तलाश में घरों का रुख कर लेते है। उन्होंने बताया कि सांप खुद इंसान से डरते है और जब तक इन्हें छेड़ा न जाए तब तक यह किसी को कुछ नहीं कहते है। इनसे दूर रहना ही बेहतर है।
आप को बता दें कि वीरेंद्र सूद जब 8 वर्ष के थे तब से सांप पकड़ रहे है। अभी तक वह सैकड़ों सांपो को पकड़ कर उन्हें रेस्क्यू कर चुके है। 3 बार उन्हें सांप डस चुके है लेकिन उसके बावजूद भी समाज सेवा का उनका जज़्बा कम नहीं हुआ है। अब 65 की उम्र में भी वह सांप को बड़ी आसानी से पकड़ लेते है। वीरेंद्र सूद की माने तो उनके द्वारा 2 कोबरा भी पकड़े जा चुके है। सोलन शहर के साथ वीरेंद्र सूद को हिमाचल के कई जिलों में सांप पकड़ने के लिए बुलाया जाता है।