चंबा के शीतला पुल के पास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1.19 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा युवक

एस.आई.यू सैल ने एक युवक को नशा तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। चंबा के पुलिस अधिकारी ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है। जानकारी अनुसार एस.आई.यू सैल की चम्बा टीम ने शुक्रवार रात को शीतला पुल के पास नाकाबंदी की थी। पुलिस द्वारा कि नाकाबंदी के दौरान एक युवक पीठ पर बैग उठाकर नए बस अड्डे को ओर से पैदल आ रहा था कि सामने पुलिस टीम को देख कर युवक नए बस अड्डे की ओर भाग गया। युवक ने भागते समय अपने जेब से सिगरेट की डिब्बी निकाल कर दूर फेंकी।

युवक की इस तरह की हरकत को देखकर पुलिस ने युवक का पीछा किया और कुछ ही दूरी पर युवक को दबोचा। पुलिस ने युवक द्वारा फेंकी सिगरेट की डिब्बी को अपने कब्जे में लेकर उसे खोला तो सिगरेट की डिब्बी में चिट्टा पाया गया। पुलिस ने बरामद चिट्टे का वजन किया तो 1.91 ग्राम था। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए युवक की शिनाख्त वरुण पुत्र जगदीश चंद गांव नयाजपुर डाकघर नूरपुर जिला कांगड़ा के रूप कर पुलिस थाना सदर में मामला दर्ज कर  गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी चम्बा विनोद कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने एक युवक को चिट्टे संग पकड़ा है।