शिमला में नशा माफिया पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करीब एक किलो चरस के साथ दबोचा तस्कर

police action on drug mafia in shimla smugglers kilo of charas

शिमला: शहर की पुलिस ने एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत नशा तस्करों को पकड़ने के लिए अभियान जारी किया है। इसी घड़ी  देहा में आज सुबह मंगलवार पुलिस ने करीब एक किलोग्राम चरस की बड़ी खेप पकड़ी है। चौपाल के थुंदल गांव के निवासी सोहन सिंह को चरस तस्करी के आरोप में पुलिस अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि देहा पुलिस ASI हरिचंद की अगुवाई में बासाधार में पेट्रोलिंग पर थी। जब वहां पर मारुति कार नंबर HP 32-2244  को चैकिंग के लिए रोका गया तो कार में से जांच दौरान 990 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने देहा थाना में एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार आरोपी की कोर्ट में पेशी के दौरान रिमांड की मांग की जाएगी, ताकि आरोपी से इस मामले का बारे में पूरी जानकारी हासिल की जा सके ताकि वह चरस की इतनी बड़ी खेप कहां से लाया और अब कहां पर लेकर जा रहा था? बीते तीन महीनों में लगभग 68 मामलों में 107 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे शिमला पुलिस भेज चुकी है। इस नशा तस्करी के मामले में चार महिलाएं भी शामिल थी। इस साल में पुलिस ने नशा तस्करों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।