नालागढ़ पुलिस ने किन्नरी में दिनदहाड़े चल रहे ,अवैध खनन पर ,कार्रवाई करते हुए, तीन ट्रैक्टरों को कब्जे में लिया है आपको बता दें कि, पुलिस ने यह कार्यवाही ,सूचना के आधार पर की है पुलिस को सूचना मिली थी कि, चिकनी नदी में ,दिनदहाड़े अवैध खनन , बड़ी जोरों शोरों पर किया जा रहा है इसको लेकर ,पुलिस ने एक टीम का गठन किया, और मौके रेड की गई तो मौके पर , तीन ट्रैक्टर अवैध खनन करते हुए ,पाए गए जिसे पुलिस ने कब्जे में ,ले लिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर ,आगामी जांच शुरू कर दी है।
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए ,नालागढ़ के डीएसपी ,अमित यादव ने कहा कि ,पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, चिकनी नदी में ,अवैध खनन किया जा रहा है तो ,पुलिस ने मौके पर पहुंची और , तीन वाहनों को कब्जे में लिया है , उनके खिलाफ , मामला दर्ज कर , कार्रवाई आरम्भ कर दी है। उन्होंने कहा कि, एमबी एक्ट के अधीन कार्रवाई की जाएगी।