नौहराधार में यातायात नियमों का पालन ना करने वाले वाहन चालको पर पुलिस प्रशासन ने कसा शिकंजा
जिला सिरमौर मंडल श्री रेणुका जी विकास खड़ सगड़ाह के नौहराधार में वाहन चालकों के द्वारा यातायात नियमों का सही से पालन ना करने पर कारण पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरती हेड कांस्टेबल कुश शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ समय से वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं जिसके कारण कई जगह दुर्घटनाएं हो रही है उन्होंने बताया कि अगर कोई वाहन चालक यातायात नियम का उल्लंघन करते हुए पकड़ा जाता है तो वाहन चालक का चालान किया जाएगा हेड कांस्टेबल कुश शर्मा ने बताया कि एसपी के आदेश से पुलिस प्रशासन द्वारा दोपहिया वाहन चालकों के लिए पूरे सिरमौर में एक कैंपेन चलाया जा रहा है जिसमें दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट के महत्व के बारे में बताया जा रहा है दोपहिया पर सवार वाहन चालक और दोपहिया वाहन पर पीछे बैठने वाले व्यक्ति के पास हेलमेट होना अनिवार्य है इससे दुर्घटना के समय दोनों व्यक्ति की जान बचने की अधिक संभावना है इसीलिए उन्होंने सभी वाहन चालकों को हिदायत देते हुए कहा कि सभी दोपहिया वाहन चालक और दोपहिया वाहन पर पीछे बैठने वाले व्यक्ति का हेलमेट पहेना बहुत जरूरी है