गगरेट विधानसभा क्षेत्र के गांव अप्पर पिरथीपुर में छुट्टी पर आए फौजी के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई करने का मामला अचानक तूल पकड़ गया, जिस पर गांववासियों ने दौलतपुर चौक बाजार में मध्यरात्रि धरना देकर एक पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई मांगी। पुलिस की तरफ से आरोप लगाया गया कि 112 नंबर पर शिकायत मिलने पर जब चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह एवं उनकी टीम सोमवार रात्रि शराब के नशे में फौजी ने पुलिस के साथ दुव्र्यवहार किया।
साथ ही पुलिस की वर्दी तक फाड़ डाली और पुलिस फौजी को हिरासत में लेकर जैसे ही अस्पताल में मेडिकल हेतु पहुंची, तो भनक लगते ही काफी संख्या में गांववासी मौके पर पहुंच गए और मध्य रात्रि बाजार में कुछ समय के लिए सड़क पर धरना दिया। गांववासियों का आरोप है कि एक पुलिस कर्मी बिना पंचायत के सदस्य एवं बिना सूचना फौजी के घर में पहुंचा और उन्हें जबरदस्ती हिरासत में लेने लगा।