पुलिस ने सूरत से गिरफ्तार किया 1.08 करोड़ की ठगी करने वाला सेब कारोबारी

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला मुख्यालय की सेब मंडी में 12 आढ़तियों को 1.08 करोड़ रुपये का चूना लगाकर फरार हुए सेब कारोबारी को पुलिस ने गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को पुलिस ने आरोपी कारोबारी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 5 अक्तूबर तक रिमांड पर भेज दिया गया है।  आढ़तियों ने शिकायत दी थी कि पिछले दो माह से बाहरी राज्य का एक व्यापारी एजे बबलू (अब्दुल्ला अहमद) के नाम से सेब का कारोबार कर रहा था।

उसने अपना परिचय सूरत के व्यापारी के रूप में दिया था। सेब सीजन की शुरुआत में उसने खरीदे हुए सेब की सारी पेमेंट कर दी। बाद में 12 आढ़तियों से 1.08 करोड़ रुपये का सेब खरीदकर गायब हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच के लिए दो टीमें गठित की थीं। एएसपी सोलन अजय राणा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। कई खुलासे होने की उम्मीद है।