प्रदेशभर में पुलिस भर्ती के 1334 पदों के लिए 75803 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा हुई। कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को प्रदेशभर में पुलिस भर्ती की परीक्षा का आयोजन किया गया। पुलिस भर्ती की परीक्षा के लिए ट्रिप्पल लेयर सुरक्षा का इंतजाम किया गया था। पुलिस भर्ती की परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 81 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पुलिस विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार इनमें 60,454 पुरुष अभ्यर्थियों और 14,653 महिला अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। इसके चालक के पदों के लिए 696 अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती की परीक्षा दी। परीक्षा केंद्रों में पुलिस के अलावा विजलिेंस की टीमें भी तैनात की गई थी। इसके अलावा प्रदेश के हर जिला में कमांडेंट रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में फ्लाइंग स्कॉड भी तैनात की गई थी।
पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेश में तीन रेंजों में ऑवर्जवर भी लगाए थे, जिसमें दक्षिण रेंज में एडीजीपी लॉ एंड आर्डर अभिषेक त्रिग्वेदी, संट्रल रेंज में आईजी डीके यादव और उत्तरी रेंज में डीआईजी विमल गुप्ता को ऑवर्जवर लगाया गया था। परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों की पूरी जांच करने के बाद ही परीक्षा केंद्रों में जाने की अनुमति दी गई। वहीं, डीजीपी संजय कुंडू ने पुलिस भर्ती की परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की है।