हमीरपुर पुलिस ने नशीले पदार्थ की सबसे बडी खेप को पकडने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने हमीरपुर के भोटा के समीप झिराडी कस्बे में इनोवा गाडी की तलाशी के दौरान दो युवकों से 320 ग्राम हेरोइन बरामद की है। हेरोइन की अर्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड आंकी जा रही है जबकि भारतीय बाजार में 25 लाख ज्यादा है और यह हेरोइन बडी खेप छोटे छोटे कस्बों में वितरित करने के लिए ले जा रही थी।
पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफतार कर लिया है और जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा। एसपी कार्तिकेन गोकुल चंद्रेन के अनुसार दोनों युवक पहले भी कई एनडीपीएस मामलों में संलिप्त पाए गए है और पुलिस काफी दिनों से इन युवकों पर नजर रखे हुए थे।
एसपी कार्तिकेन गोकुल चंद्रेन ने बताया कि हेरोइन समेत पकडे गए दोनों युवक हमीरपुर जिला के रहने वाले है और एक युवक शिवम पटियाल उम्र 23 साल निवासी मौहंी गांव जबकि दूसरा सतीश कुमार उम्र 43 निवासी झांडी गांव का रहने वाला है। शिवम पटियाल ने पालीटेक्निक कालेज का शिक्षा ग्रहण करने के बाद डीजे का काम करता है और दूसरा युवक सतीश कुमार पहले ट्रक ड्राइवर था और अब निजी गाडी में चालक का काम करता है।
यह दोनों काफी समय से नशे के कारोबार में संलिप्त थे और पुलिस को इनकी तलाश थी जिसके चलते ही आज पुलिस ने सूचना मिलने पर 320 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफतार किया है। उन्होने बताया कि दोनों अभियुक्तों पर एनडीपीएस एक्ट 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया हैं ।
एसपी कार्तिकेन गोकुल चंद्रेन ने बताया कि हमीरपुर पुलिस से गत दस वर्षो में सबसें बडी मात्रा में नशीले पदार्थ की खेप को पकडा है और पुलिस द्वारा पकडी गई खेप की अर्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड आंकी जा रही है जबकि भारतीय बाजार में 25 लाख ज्यादा है ।