हिमाचल व उत्तराखंड सीमा पर पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की बहराल चेक पोस्ट पर पुलिस ने देर रात को दिल्ली नंबर की एक कार से डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की कीमत के हीरे व सोने के आभूषण पुलिस ने वाहनों की तलाशी के दौरान बरामद किए है। वीरवार देर रात पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। सूत्रों के अनुसार यह आभूषण चालान परमिट के बिना ही ले जाए जा रहे थे। मामले की जांच की जा रही है।
इस संदर्भ में रात्रि करीब सवा 11 बजे पांवटा साहिब पुलिस ने अपने फेसबुक एकाउंट पर भी तस्वीरों सहित जानकारी को सांझा की है। पांवटा साहिब पुलिस के मुताबिक बहराल चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान सफेद रंग की टोयोटा इटियोस नं. (डीएल8सीएबी-0439) की पुलिस ने तलाशी ली। इस दौरान कार से 3.270 किलोग्राम हीरे और सोने के आभूषण बिना चालान के मिले। संबंधित आभूषणों की कीमत 1.60 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। चालक दिल्ली के करोल बाग से देहरादून आ रहा था। पुलिस ने मामला आबकारी विभाग को सौंपा, जिसने चालक पर 9 लाख 35 हजार का जुर्माना लगाया है। मामले को लेकर फिलहाल जांच की जा रही है। पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।