पुलिस ने दबोचा चोर गिरोह, 24 घंटों में उड़ा दी थी चार बाइकें

 जिले में वाहन चोर गिरोह के सक्रिय होने से लोगों में  चोरी रा डर बन गया है। पिछले 24 घंटों में जिले के अलग-अलग स्थानों से शातिर चोर 4 बाइक लेकर भाग गए।  इनमें से एक बुलेट मोटरसाइकिल भी शामिल है। पुलिस ने  केस दर्ज कर लिया है और इसकी केस की छानबीन शुरु कर दी।

जानकारी के अनुसार यूपी के विवेक सिंह ने पुलिस को शिकायत में बताया  कि वह अपने दोस्त की बाइक को लेकर सोमवार शाम को पालमपुर आया था। वह मॉल के बाहर बाइक खड़ी करके अंदर चला गया। मॉल से वह आधे घंटे के बाद बाहर आया तो वहां से बाइक गायब हो गई थी।  पालमपुर के पास पड़ते ठाकुरद्वारा के रहने वाले रविंद्र कुमार ने पुलिस में बुलेट मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई है। रविंद्र ने कहा कि रात 12 बजे के करीब मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी की थी और रात को चोरी हो गई।  यह वारदात सी.सी.टी.वी कैमरे में  कैद हो गई है। उधर, डी.एस.पी. गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस ने दोनों मामले के केस  दर्ज कर लिए हैं और जांच शुरू कर दी है।

बैजनाथ और पपरोला नगर में भी बाईक चोरी होने की खबर सामने आई है। पंचायत के दो वार्डों से चोर दो बाइक लेकर भाग गए। वाहन मालिकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। बैजनाथ के चौबीन चौक और रोला के उतराला रोड से चोरों ने बाइक चुराने की घटना को अंजाम दिया। इससे पहले  भी मझेरना गांव में चोरों ने दो वाहनों को चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था लेकिन  एक वाहन को तेल खत्म हो जाने पर वहां ही छोड़ गए थे। लोगों ने पुलिस से कहा है कि जल्द ही चोरों को पकड़ा जाए और उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाए।