हिमाचल प्रदेश में एक पुलिस कांस्टेबल ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमीरपुर जिला में एक पुलिस कांस्टेबल ने सल्फास निगल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। बताया जा रहा है कि मृतक राजेश सरकारी क्वार्टर में अकेला ही रहता था। वहीं बुधवार को युवक ने अपने भाई से फोन पर बात भी की थी, जिसके बाद युवक ने आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि शव के समीप सल्फास बिखरा हुआ था, जिससे आशंका यही जताई जा रही है कि युवक ने सल्फास निगल कर सुसाइड कर लिया है।
मृतक राजेश भोरंज पुलिस थाने में बतौर चालक अपनी सेवाएं दे रहा था। वहीं मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने लिखा कि पत्नी के साथ संबंध अच्छे नहीं थे, दोनों के बीच अनबन रही थी।
वहीं उसने लिखा कि वह सुसाइड अपनी मर्जी से कर रहा है और किसी पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाए। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।