हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा रविवार सुबह प्रदेश भर में बनाए गए 81 परीक्षा केंद्रों पर हुई। दो बार रद्द होने के बाद इस बार सीसीटीवी और जैमर की कड़ी निगरानी में यह परीक्षा आयोजित की गई। कांस्टेबलों के 1,334 पदों के लिए करीब 75,687 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। अभ्यर्थी दो घंटे पहले ही सुबह 9:00 बजे परीक्षा केंद्र में पहुंचना शुरू हो गए थे। राहत की बात यह है कि सरकारी बसों में अभ्यर्थियों का किराया नहीं लेने का फैसला लिया गया है। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले सभी अभ्यर्थियों की चेकिंग की गई।
कई जगह अभ्यर्थियों के जूते और जैकेट उतारकर चेकिंग के बाद ही प्रवेश मिला। टोपी-कैप, बेल्ट, जैकेट, पर्स, मोबाइल फोन, घड़ी व किसी भी तरह इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र के बाहर रखवाए गए। इसके अलावा बैग व पानी की बोतल भी परीक्षा केंद्र में ले जाने की मनाही रही। हिमाचल पुलिस ने गड़बड़ी रोकने के लिए रेंज के अनुसार पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई थी। इनमें पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष एडीजीपी अभिषेक त्रिवेदी, आईजी प्रशासन एवं कल्याण डीके यादव, डीआईजी इंटेलिजेंस संतोष पटियाल, पीटीसी डरोह के प्रिंसिपल विमल गुप्ता, आईजी साउथ रेंज पीडी प्रसाद, डीआईजी सेंट्रल रेंज मंडी मधु सूदन और डीआईजी नार्थ रेंज धर्मशाला सुमेधा द्विवेदी शामिल हैं।
पेपर लीक मामले में फंसे 116 आरोपी अभ्यर्थी परीक्षा में नहीं दे पाए। पुलिस ने व्यवस्था की है कि अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा की व्यवस्था की है। परीक्षार्थियों को 2 जुलाई को परीक्षा स्थल पहुंचने और 3 जुलाई को वापसी के लिए प्रवेश पत्र दिखाकर इस सुविधा का लाभ दिया गया था।
परीक्षा केंद्रों के आसपास अभ्यर्थियों के अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया गया। कुल्लू में तीसरी आंख के पहरे में करीब 3,297 अभ्यर्थी पुलिस की लिखित परीक्षा दी। इसके लिए पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां पर पुलिस बल भारी संख्या में तैनात रहा।
जैकेट और जूते उतारकर चेकिंग के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश मिला । अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों में सुबह 9:00 बजे ही पहुंच गए। हमीरपुर में अभ्यर्थियों को बैग व पानी की बोतल ले जाने पर प्रतिबंध रहा। परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए।
पुलिस कांस्टेबल पदों की लिखित परीक्षा को लेकर रविवार को मंडी जिले के 14 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व पुलिस निगरानी में परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे परीक्षाओं को कड़ी जांच के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिलाया गया। इस दौरान परीक्षार्थियों की ओर से लाए गए बैग, किताब, मोबाइल फोन सहित अन्य सामान को केंद्र के बाहर रखवाया गया। परीक्षा के बेहतर संचालन के लिए सभी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरें और जैमर स्थापित किए गए थे। साथ आए परिजनों व अन्य लोगों को केंद्र से बाहर खदेड़ा गया।
चंबा में भी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा से पूर्व पुलिस जवानों ने अभ्यर्थियों के दस्तावेजों को जांचा। जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति मिली।
विवादों से घिरी पुलिस भर्ती परीक्षा शिमला के 11 केंद्रों में आयोजित की जा रही है। सिपाही बनने की चाह में अभ्यार्थी सुबह 7:00 बजे ही केंद्र के बाहर पहुंच गए थे। पेपर को लेकर पुलिस की व्यवस्था भी पुख्ता है। परीक्षा हाल तक पहुंचने के लिए पांच बार चेकिंग की गई।
कांगड़ा में 28 परीक्षा केंद्रों पर करीब 20 हजार अभ्यर्थी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा दे रहे हैं। 28 राजपत्रित अधिकारी, 685 पर्यवेक्षक परीक्षा के दौरान तैनात रहे। अभ्यर्थी सरकारी बसों में एडमिट कार्ड दिखा कर निशुल्क परीक्षा केंद्र पहुंचे।