डबल मर्डर मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया : अशोक वर्मा एएसपी
परवाणु के कोटि में दो महिलाओं की हत्या कर गठरी में लपेट कर कुछ दिन पहले झाड़ियों में गेर दिया था। जिसकी खबर पुलिस को लगी तो उन्होंने महिला का पोस्टमार्टम करवाया और अपनी जांच आरम्भ कर दी। पुलिस की विभिन्न टीमें जांच में जुट गई। मोबाईल लोकेशनों को खंगाला गया । सी सी टीवी फुटेज को महीनता से देखा गया । पुलिस को एक गाड़ी पर शक हुआ क्यों कि वह पहले बैरियर पर आई और कुछ देर में वापिस चली गई थी । पुलिस ने इस गाड़ी के बारे में जांचा तो इस घटना से एक एक कर अब पर्दे उठने लगे हैं। फिलहाल पुलिस ने इस घटना पर हत्या के आरोप में खरड़ के जितेंद्र और रोपड़ के दिनेश कुमार को हिरासत में लिया है।
अधिक जानकारी देते हुए एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि आज से 10 दिन पहले दो महिलाओं के शव गठरी में बंधे हुए कोटि गांव में सड़क के किनारे मिले थे। पुलिस ने इस घटना पर अपनी पांच टीमें बनाई और कई जगह छापे मारी की। उन्होंने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे आवश्यक पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस घटना को पड़ोसी राज्य में अंजाम दिया गया और उसके बाद महिलाओं के शवों को हिमाचल में ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि कल तक सभी खुलासे हो जाएंगे कि आखिर इस हत्या को क्यों और कैसे अंजाम दिया गया।