पुलिस के हाथ लगी सफलता, चरस व अफीम के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर पुलिस ने चरस व अफीम के 2 मामले पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में थाना सदर पुलिस टीम कल्लर में गश्त पर थी। उसी समय पुलिस टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि सुरेंद्र कुमार निवासी तहसील सदर जिला बिलासपुर अपने मकान से चरस व अफीम बेचने का धंधा करता है। उपरोक्त सूचना पर पुलिस टीम सुरेंद्र कुमार के मकान में दबिश देने पहुंची तो सुरेंद्र कुमार वहां मौजूद मिला। दबिश के दौरान उसके मकान के कमरे से 46 ग्राम अफीम व 384 ग्राम चरस बरामद हुई। सदर थाना पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ थाना सदर में एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी तफ्तीश अमल में लाई जा रही है। 

पुलिस को देखकर भागा, चरस के साथ काबू
वहीं दूसरे मामले में विशेष अन्वेषण इकाई अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी अजय कुमार अपनी टीम के साथ जब तंबोल के पास मौजूद थे तो उसी समय वहां एक व्यक्ति पैदल चलता हुआ मिला। यह व्यक्ति पुलिस को देख कर एकदम से घबराकर भागने लगा और भागते हुए अपनी जेब से कोई वस्तु निकालकर सड़क किनारे झाड़ियों में फैंक दी। पुलिस ने शक के आधार पर उक्त व्यक्ति को काबू किया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रकाश चंद (58) निवासी तहसील श्री नयनादेवी जिला बिलासपुर बताया। पुलिस ने जब उसके द्वारा फैंकी गई वस्तु को चैक किया तो वह 119 ग्राम चरस निकली। पुलिस ने आरोपी प्रकाश चंद को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ थाना स्वारघाट में एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने चरस व अफीम के पकड़े गए दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध नशे का व्यापार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।