रिज पर पुलिस-होमगार्ड बैंड मचाएगा धमाल

ऐतिहासिक रिज मैदान में पुलिस व होमगार्ड जवानों का बैंड धूम मचाएगा। हिमाचल दिवस कार्यक्रम की तैयारियों संबंधी बैठक उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय स्थित रोजना हाल में संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जिला पुलिस, होमगार्ड, यातायात पुलिस तथा अन्य जवानों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस एवं होमगार्ड का बैंड भी परेड में शामिल होंगे। परेड संबंधी रिर्हसल आगामी 11 अप्रैल, 2022 से आरम्भ की जाएगी। उन्होंने बताया कि सूचना एवं जन संपर्क विभाग जिला शिमला के कलाकार नशा निवारण तथा नेहरू युवक केंद्र द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव पर स्किट प्रस्तुत किया जाएगा तथा स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक मोनिका भंटुगरू, अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था राहुल चैहान, सहायक आयुक्त उपायुक्त डा.पूनम तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।