सामाजिक
पंजाब से सटी सीमाओं पर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी
हिमाचल आने वाले वाहनों की हो रही सघन जांच,
अर्धसैनिक बलों की चार कंपनियों के साथ हिमाचल पुलिस संभाल रही सुरक्षा का जिम्मा।
ऊना : विधानसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा पंजाब से सटी सीमाओं पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है। विधानसभा चुनाव के नजदीक आते-आते एक तरफ पुलिस के जवान आंतरिक और बाह्य सुरक्षा में तैनात हैं वहीं इसके साथ साथ ही अर्धसैनिक बलों की चार कंपनियों को भी सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपते हुए तैनात कर दिया गया है। जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार धीमान ने बताया कि विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने वाली सामग्री रोकने के लिए विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है। चुनाव के नजदीक आते ही अवैध शराब का धंधा जोर पकड़ने लगता है लेकिन पुलिस इस धंधे को अंजाम देने वाले लोगों को माकूल जवाब दे रही है।। उन्होंने कहा कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी समय-समय पर हर व्यवस्था को फील्ड में उतर कर जांच रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने वाले लोग प्रभावी न हो पाए।