37 साल की लीन कैर 14 सालों तक पुलिस की नौकरी में थी. लेकिन अब वहां से परेशान हो कर उन्होंने एडल्ट साइट ज्वाइन करने का फैसला किया है. लीन ने अब अपनी सोशल मीडिया की लोकप्रियता को भुनाने का फैसला किया है, जिसमें 124,000 इंस्टाग्राम फॉलोअर्स शामिल हैं. (फोटो- theleaway/instagram)
ब्रिटेन और अमेरिका में इन दिनों युवाओं के बीच एडल्ट एप onlyfans काफी लोकप्रिय है. कई लोग अपनी नौकरी छोड़ कर इसे ज्वाइन कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक महिला पुलिस ऑफिसर भी इसमें शामिल हुई है.
37 साल की लीन कैर 14 सालों तक पुलिस की नौकरी में थी. लेकिन अब वहां से परेशान हो कर उन्होंने एडल्ट साइट ज्वाइन करने का फैसला किया है.
लीन ने अब अपनी सोशल मीडिया की लोकप्रियता को भुनाने का फैसला किया है, जिसमें 124,000 इंस्टाग्राम फॉलोअर्स शामिल हैं. ब्रिटिश अखबार डेली मेल के मुताबिक ओनलीफैंस से जुड़कर वो पैसे के साथ-साथ मौज मस्ती की नौकरी करना चाहती हैं.
सोमवार को अपना पेज लॉन्च करते हुए, उन्होंने अपनी पहली तस्वीर को कैप्शन दिया, ‘जैसा कि ये हैलोवीन है, मैं चाहती थी कि मेरी पहली पोस्ट एक दावत हो. इस पेज को चलाने और आपके समर्थन के लिए बहुत उत्साहित हूं
लीन ने 2018 में उस समय विवाद खड़ा कर दिया जब उन्होंने बीमारी के नाम पर छुट्टी लेकर वर्ल्ड टूअर पर चली गई थी. उसने अपने पूर्व सहयोगियों द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया, जो दावा करते हैं कि उन्होंने तनाव से संबंधित बीमारी के साथ काम के दौरान विदेशी स्थानों से तस्वीरें शेयर कीं.
लीन कैर ने कहा, ‘एक पुलिस कांस्टेबल, पुलिस सार्जेंट और पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में 14 साल की सेवा के बाद मुझे अपने आप पर बहुत गर्व है. मैंने कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प, बलिदान और जनता की सेवा के लिए प्यार के माध्यम से यह हासिल किया है.’