मंडी, 13 अक्तूबर : सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले दुर्गम क्षेत्र गाड़ागुशैन में सीएम जयराम ठाकुर की घोषणा के बाद आज से पुलिस चौकी की शुरूआत हो गई है। यहां तैनात किए गए प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मियों ने अपना कार्यभार संभालते हुए पुलिस चौकी का विधिवत संचालन शुरू कर दिया है।
अभी शुरूआती दौर में यह पुलिस चौकी किराए के भवन में चलेगी जबकि भविष्य में इसका स्थायी भवन बनाया जाएगा। अभी यह पुलिस चौकी औट थाना के तहत कार्य करेगी, लेकिन जल्द ही इसे बालीचौकी पुलिस थाना के अधीन लाया जाएगा।
बता दें कि बालीचौकी में पुलिस चौकी को सीएम जयराम ठाकुर ने थाने में अपग्रेड करने की घोषणा कर दी है और इसकी अधिसूचना जारी होते ही यह थाने के रूप में तबदील जो जाएगी। गाड़ागुशैन क्षेत्र के लोगों ने उनके क्षेत्र में पुलिस चौकी खोलने के लिए सीएम जयराम ठाकुर का आभार जताया है।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस चौकी बन जाने से क्षेत्र के लोगों को चरित्र प्रमाण पत्र पर पुलिस रिपोर्ट के लिए अब बालीचौकी और औट नहीं जाना पड़ेगा। यहां जाने के लिए पूरा दिन लग जाता था। वहीं, क्षेत्र में शरारती तत्वों में पुलिस का भय पैदा होगा और क्षेत्र में पुलिस की गश्त होने से लोग सुरक्षित महसूस करेंगे।
इस मौके पर शक्ति केंद्र के प्रधान दुर्गा चंद, जीवानंद, आत्मा राम, सोमकृष्ण, चमन लाल और खेख राम ठाकुर सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि गाडागुशैन में पुलिस चौकी का संचालन शुरू हो गया है। क्षेत्र के लोगों की यह लंबे समय से मांग थी जिसे सरकार ने पूरा कर दिया है।