पुलिस पेपर लीक मामला युवा कांग्रेस ओर NSUI ने प्रदर्शन कर डीजीपी को पद से हटाने की उठाई मांग,पुलिस मुख्यालय के घेराव की दी चेतावनी

हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर विपक्षी दल सरकार पर हमलावर है और इस मामले को भुनाने में जुटी है। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पिछले 1 सप्ताह से प्रदेश भर में क्रमिक अनशन पर बैठे है और डीजीपी संजय कुंडू को पद से हटाने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं वही वीरवार को शिमला एसपी कार्यालय के बाहर युवा कांग्रेस ओर nsui के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया और प्रदेश सरकार सहित डीजीपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

 एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव शुभम वर्मा ने कहा कि पुलिस भर्ती का पेपर लीक हो जाता है और 5 से 8 लाख में प्रदेश भर में बेचा गया लेकिन इस पूरे प्रकरण के दौरान पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू कहीं नजर नहीं आते और ना ही उनकी तरफ से कोई बयान इसको लेकर आया है प्रदेश में पुलिस भर्ती में इतना बड़ा घोटाला होने के बाद भी डीजीपी घूमने फिरने में मस्त रहे । ऐसे में उनका पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है हिमाचल की भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है कई युवाओं ने पुलिस में भर्ती होने के लिए कड़ी मेहनत की और पेपर निकाला और कुछ युवाओं ने पैसे देकर पेपर खरीद कर 70 से ज्यादा नंबर लिए हैं। उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी का गठन किया और एसआईटी सबूतों को मिटाने का काम कर रही है और अभी तक डीजीपी तक को पद से नहीं हटाया गया ऐसे में जांच निष्पक्ष होने पर सवाल उठ रहे हैं उन्होंने कहा कि यदि जल्द से जल्द डीजीपी को पद से नहीं हटाया गया तो nsui और युवा कांग्रेस पुलिस मुख्यालय का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेगी।