सिख फॉर जस्टिस संस्था के अध्यक्ष पन्नू की धमकी के बाद शिमला में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शिमला के रिज पर पुलिस क्यूआरटी की टीमें तैनात की गई है। चार-चार पुलिस जवानों की दो शिफ्टों में क्यूआरटी की टीमें तैनात की गई हैं। शिमला में वीकेंड पर सैलानियों की भीड़ रहती है। क्यूआरटी की टीमें रिज पर होने वाली हर तरह से की गतिविधि पर पैनी निगाह रख रहे हैं। गौर हो कि अब सिख्स फॉर जस्टिस संस्था के अध्यक्ष पन्नू ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को चेतावनी पत्र भेजा है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुख्यमंत्री को भेजे गए धमकी पत्र में 29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तान का झंडा फहराने की चेतावनी दी गई है। चि_ी के मुताबिक सिख्स फॉर जस्टिस की ओर से शिमला में खालिस्तान का झंडा फहराने के लिए 50 हजार डॉलर जुटाने की बात भी कही गई है। पन्नू के पत्र के बाद प्रदेश में खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। उक्त चि_ी एसएफजे के अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू की तरफ से शिमला के पत्रकारों को भेजी गई है, जिसमें 29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तान का झंडा फहराने की बात लिखी गई है।
2022-03-28