बिलासपुर में घर पर पुलिस की दबिश, पुड़िया बनाते दो दोस्त 11.37 चिट्टे सहित काबू

जिला पुलिस ने स्थानीय शहर के डियारा सेक्टर में दो व्यक्तियों से 11.37 ग्राम चिटटा बरामद किया है।

      जानकारी के अनुसार गत मंगलवार देर शाम सिटी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि स्थानीय डियारा सेक्टर में घर पर चिट्टे कारोबार चल रहा है। पुलिस ने चौकी प्रभारी संजीव वालिया की अगुवाई में घर पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी जेड खान अपने दोस्त नितिन उर्फ तांदी के साथ मिलकर चिट्टे की पुडिया तैयार कर रहा था। पुलिस टीम ने मौके पर प्रयोग किए गए फॉयल पेपर, जले हुए दस के नोट व भार तोलने का तराजू बरामद किया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

  उधर, डीएसपी जिला मुख्यालय ने मामले की पुष्टि  की है।  उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। चिट्टा कहां से लेकर आते हैं और कहां-कहां बेचते है, इसको लेकर भी गहनता से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि पुलिस ने जनवरी व फरवरी माह में अब तक चिट्टा व चरस के मामलों में 50 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।