रांची हिंसा मामले में पुलिस ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, 10000 अज्ञात पर केस दर्ज; कई गिरफ्तार

रांची हिंसा मामले में अब झारखंड पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में है. रांची पुलिस ने राजधानी में बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा मामले बड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में बीती देर रात पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की. इस छापेमारी में रांची के आधा दर्जन से अधिक थानाप्रभारी शामिल थे. छापेमारी के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था.

Jharkhand News:  रांची पुलिस ने राजधानी में बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा मामले बड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने रांची के हिंदपीढ़ी निज़ाम नगर, छोटा तालाब, नाला रोड, सेंट्रल स्ट्रीट सहित कई इलाकों में देर रात छापेमारी सघन छापेमारी की है. छापेमारी में पुलिस ने कई युवकों को किया गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार सभी युवकों से अलग-अलग थाना में रख कर पूछताछ भी की जा रही है. सूत्रों के अनुसार पकड़े गए युवकों का सीसीटीवी में कैद तस्वीरों से मिलान किया जा रहा है.

10 जून को रांची में हुए हिंसा मामले में 22 उपद्रवियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं इस मामले मे 8 से 10 हजार अज्ञात के विरुद्ध भी केस दर्ज हुआ है. एफआईआर में उपद्रवियों पर 60 से 80 राउंड फायरिंग करने के साथ तोड़-फोड़ करने का भी आरोप लगा है. पुलिस कर्मियों पर निशान साध फायरिंग का भी एफ़आईआर में जिक्र किया गया है. वहीं पुलिस के हथियार छिनने का उल्लेख भी किया गया है. साथ ही मंदिरों मे भी तोड़-फोड़ का जिक्र है. उपद्रवियों द्वारा पथराव कर पुलिस कर्मियों को घायल करने की बात भी एफआईआर में डाली गयी है.

FIR में बातों का भी जिक्र 

टाउन सीओ के द्वारा रांची हिंसा मामले में सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने, पुलिस कर्मियों को निशान साध फायरिंग करने और पथराव करने के मामले के साथ, पुलिस वालों को ज़ख्मी करने और हथियार छीनने के साथ साथ धार्मिक उन्माद फैलाने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर डेली मार्केट थाने में केस दर्ज कराया गया है.