- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा मामला, नेपाली करेंसी बरामद
- 10 लाख से ज्यादा की नकदी पुलिस ने पकड़ी
- 63 अभ्यर्थी, 3 अभिभावक, 25 दलाल अभी तक किए गिरफ्तार
खेमराज शर्मा : शिमला
हिमाचल प्रदेश कांस्टेबल पुलिस भर्ती लीक मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर का बन चुका है। इस मामले के तार अब नेपाल से जुड़ते दिखाई दे रहे हैं। एसआईटी अभी तक अपनी जांच में 6 हजार नेपाली रुपये कैश एजेंट से बरामद कर चुकी है। इतना ही नहीं 10 लाख से ज्यादा भारतीय रुपये भी एजेंटों से पकड़े गए हैं। ऐसे में अब जब सीबीआई इस मामले को टेकओवर करेगी तो देखना होगा कि यह मामला आखिर तक कहां तक जाता है। हिमाचल पुलिस ने भी इस मामले से संबंधित सभी तरह के डॉक्यूमेंट तैयार कर लिए हैं। जैसे ही सीबीआई इस मामले की जांच को हिमाचल पहुंचेगी उसे कागजात दे दिए जाएंगे। तब तक हिमाचल पुलिस की एसआईटी ही इसकी जांच करती रहेगी।
पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में अभी तक एसआईटी 91 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें 26 न्यायिक हिरासत में और 21 पुलिस रिमांड पर है। बाकियों को बेल मिल चुकी है। अभी तक इस पेपर लीक मामले के तार हिमाचल के आठ जिलों से जुड़ चुके हैं। इन आठों जिलों में किसी न किसी की गिरफ्तारी हुई है। केवल चार जिले बचे हैं, जहां पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। इतना ही नहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने 63 अभ्यर्थियों को पकड़ा है। इसके अलावा 3 बच्चों के पिता, 15 एजेंट जोकि हिमाचल के संबंध रखते हैं और 10 एजेंट ऐसे हैं जो अन्य राज्यों से पकड़े गए हैं। इन सभी से एसआईटी ने बहुत कुछ बरामद भी किया है। ऐसे में सीबीआई को यह केस समझने और इसके मुख्य सरगना तक पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।
सीबीआई के पास केस जाने तक एसआईटी करेगी जांच
जब तब सीबीआई इस केस की जांच को टेकओवर नहीं कर लेती है तब तक एसआईटी की इसकी जांच करती रहेगी। पुलिस मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि इस मामले की जांच से संबंधित सभी तरह के डॉक्यूमेंट पुलिस ने तैयार कर लिए हैं। सीबीआई
के आते ही इन्हें सौंप दिया जाएगा।