सोलन, 01 सितम्बर : हिमाचल के बहुचर्चित पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में राजस्थान के एक व्यक्ति ने सोलन जिला के अर्की पुलिस थाना में आकर आत्मसमर्पण किया है। आरोपी ने आकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बुधवार देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में लाखों की लेनदेन की थी। आरोपी की पहचान राजस्थान चुरू निवासी रवि शर्मा के रूप में हुई है। आरोपी ने लेनदेन का खुलासा किया है।
मामले में सोलन जिला से 20 गिरफ्तारियां हो चुकी है इसमें 12 अभ्यर्थी भी शामिल है। इन 12 अभ्यर्थियों को दोबारा हुई लिखित परीक्षा के लिए अयोग्य करार दिया गया।
उधर सोलन के एसपी ने बताया कि आरोपी ने अर्की थाने में आत्मसमर्पण किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगामी जांच जारी कर दी है।