राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (PM Draupadi Murmu) के शिमला दौरे के दूसरे दिन बुधवार को राष्ट्रपति का काफिला शिमला (Shimla) के प्रतिबंधित मार्ग मॉल रोड़ से ऑडिट एंड अकाउंट जनरल के प्रशिक्षण केंद्र से होकर गुजरा तो सुरक्षा कारणों से पुलिस बल ने स्कैंडल पॉइंट पर एंबुलेंस (ambulance) को रोक दिया। यह एंबुलेंस यहां दस से पंद्रह मिनट तक रुकी रही।
बता दें कि शिमला का मॉल रोड़ व रिज प्रतिबंधित मार्ग है। यहां से राष्ट्रपति प्रधानमंत्री व गवर्नर का काफिला व एंबुलेंस ही जा सकते है। लेकिन राष्ट्रपति के काफिले के जाने के चलते एंबुलेंस रोके जाने पर कई लोगों में नाराजगी भी देखने को मिली। हालांकि लोग इसे कैमरे पर जाहिर करने से बचते ही नजर आए। वहीं कुछ लोगों ने इस पर विरोध भी जताया।
उनका कहना है कि वीवीआईपी मूवमेंट से शिमला जैसी जगह में काफी परेशानी होती है। राष्ट्रपति के काफिले के चलते एंबुलेंस को रोकना गलत है।