ऊना, 11 अक्तूबर : उपमंडल गगरेट के एक पुलिस जवान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चम्बा में प्रस्तावित दौरे के दौरान ड्यूटी पर अचानक हृदयाघात से मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को घर भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना गगरेट में ट्रैफिक विंग में बतौर हैड कांस्टेबल तैनात सुरजीत सिंह उपमंडल गगरेट के कुनेरन गांव का रहने वाला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चंबा में प्रस्तावित दौरे को लेकर उनकी ड्यूटी चंबा में लगी थी। वहीं पर सोमवार रात करीब 2 बजे अचानक हृदयाघात से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा में पोस्टमार्टम करवा कर शव को घर के लिए रवाना कर दिया है।
एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चम्बा में ड्यूटी के दौरान पुलिस जवान की हृदयाघात से मौत की सूचना मिली है। जिला पुलिस दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है। शव को पोस्टमार्टम के बाद घर के लिए लाया जा रहा है।