Polio पीड़ित शख्स ने खोल दी सबकी आंखें, बार-बार गिरने पर लगी चोट तो अकेले ही कर दी सड़क की मरम्मत

बदलाव लाने के लिए भीड़ की जरूरत नहीं होती, अपनी पर आ जाए तो अकेला इंसान ही काफी है. कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश किया है ओडिशा के इस दिव्यांग ने, जिसने अकेले ही सड़क की मरम्मत कर दी.

दिव्यांग ने अकेले ही कर दी सड़क की मरम्मत

Polio-afflicted man Viral News

हम यहां बात कर रहे हैं धर्मगढ़ प्रखंड के केरमुंडा गांव के 31 वर्षीय गणेश नाईक की. गणेश इन दिनों चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने बिना किसी के सहयोग के अकेले दम पर ही क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कर दी. इससे भी ज्यादा प्रेरित करने वाली बात ये है कि गणेश शारीरिक रूप से अक्षम हैं, वो बचपन से ही पोलियो ग्रस्त हैं.

दिव्यांग हैं गणेश

Polio-afflicted man File Photo

गणेश नाईक सब्जी बेचने का काम करते हैं. दिव्यांग होने के कारण वह मैन्युअल रूप से संचालित होने वाली ट्राइसाइकिल का इस्तेमाल कर, इसी के सहारे जगह जगह घूम कर अपनी सब्जियां बेचते हैं. न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, गांव की सड़कें बेहद खराब थीं. केरमुंडा से जोरपाड़ा तक एक किलोमीटर तक की सड़क का हाल तो इतना बुरा था कि खुद गणेश यहां से आते जाते कई बार गिर गए. इस दौरान उन्हें कई बार चोटें भी आईं.

नहीं ली किसी की मदद

PotholesBCCL

इन खराब सड़कों से गुजरते हुए असुविधा का सामना करने के बाद गणेश ने खुद से इसे ठीक करने का जिम्मा उठाया. इसके बाद उन्होंने अकेले दम पर इसकी मरम्मत कर दी. कहा जा रहा है कि इस काम में उन्होंने किसी की सहायता नहीं ली. सड़क की मरम्मत में इस्तेमाल होने वाली सामग्री ले जाने के लिए उन्होंने अपनी तिपहिया साइकिल का इस्तेमाल किया.

इस मामले में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता श्याम सुंदर मांझी ने बताया कि “जब गणेश गड्ढों की मरम्मत कर रहा था तो किसी ने उसका वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया. ऐसे में ये वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद ब्लॉक और पंचायत अधिकारियों ने इलाके का दौरा किया और सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्सों पर क्रशर की धूल डाल दी.’

मांझी ने आगे कहा कि, ‘गणेश का ये काम आंखें खोलने वाला है, लेकिन पंचायत को मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और वहां पक्की सड़क का निर्माण करना चाहिए.