एक बुजुर्ग की राजनितिक पीड़ा,सुजानपुर की हार का दुख सामने आया
एक बुजुर्ग की राजनितिक पीड़ा…. सुजानपुर की हार का दुख सामने आया..जब अस्पताल में उपचाराधीन कांग्रेस कार्यकर्ता ने धूमल को फोन करके कहां कि मैं भाजपा में शामिल होना चाहता हूं, आप मुझे भाजपा में शामिल करें हमने आपको हरवा कर बहुत बड़ी गलती की है। अब आपको जीत दिलवाकर हम पश्चाताप करना चाहते हैं। यह कहना सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता सूबेदार नेगी राम गांव भरवाना पंचायत दरोंगन का हैं। बताते चलें कि बीते शनिवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की कोट पंचायत में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल एक विशाल जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। भारतीय जनता पार्टी मंडल सुजानपुर द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सबसे बड़ी बात इस कार्यक्रम में 42 परिवारों ने कांग्रेस पार्टी और विशेष रूप से सुजानपुर विधायक का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।
शामिल हुए तमाम लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के समक्ष भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा इसी दौरान जब यह लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे थे तो इसी पंचायत के सूबेदार नेगी राम जो एक वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता थे जो आजकल अस्पताल में उपचाराधीन है उन्हें जब इस बात का पता चला कि पूर्व मुख्यमंत्री उनके विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम करने के लिए पहुंचे हैं तो इस कार्यकर्ता ने अस्पताल से ही पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को फोन करके इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आने पर स्वागत किया एवं बधाई देते हुए कहा कि वह बीमार होने के चलते कार्यक्रम में नहीं पहुंच सका, लेकिन मैं आपको दूरभाष पर ही यह जानकारी देता हूं कि मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना चाहता हूं आप मुझे विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी में शामिल करें।
उन्होंने दूरभाष पर ही अपने आप को भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया, उस कार्यकर्ता ने दुखी मन से कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रेम कुमार धूमल को हरवा कर इस क्षेत्र की जनता ने जो सबसे बड़ी गलती की है उसका खामियाजा पूरा जिला हमीरपुर भुगत रहा है लेकिन आने वाला समय प्रेम कुमार धूमल का है सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से उन्हें रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत दिलवाई जाएगी यही अब पूरी विधानसभा क्षेत्र का पश्चाताप है पूर्व मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए तमाम कार्यकर्ताओं का इस पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया है और कहां है कि भारतीय जनता पार्टी परिवार में प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरा सम्मान मिलता आया है पूरा सामान मिलता रहेगा।