सिरमौर में राज्य सहकारी बैंक के निदेशक पद की सियासत शुरू हो गई है। भाजपा के दिवंगत नेता व पूर्व विधायक जगत सिंह नेगी की पुत्रवधू श्रुति नेगी ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। खास बात ये है कि भाजपा चुनाव को लेकर गंभीरता से रणनीति बना रही है।
नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान पार्टी के शीर्ष नेता बलदेव भंडारी भी मौजूद थे, लेकिन इस सिलसिले में पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी भी नाहन पहुंचे थे। पार्टी जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता, सुरेंद्र नेगी, जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा, जगदीश तोमर व मोहन तोमर इत्यादि भी सक्रिय थे।
खास बात ये थी कि भाजपा ने शिलाई से दिवंगत नेता की पुत्रवधू को मैदान में उतारा है, लेकिन पूर्व विधायक बलदेव तोमर नामांकन प्रक्रिया से नदारद रहे। उधर, निदेशक के पद पर सेवाएं दे चुके भारत भूषण मोहिल ने भी नामांकन दाखिल किया है। इसके अलावा संगड़ाह से विनोद कुमार व पांवटा साहिब से तोताराम ने भी नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
10 अप्रैल को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। 18 अप्रैल तक नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं। 19 अप्रैल को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। नामांकन की आपत्तियों का निपटारा 20 अप्रैल को किया जाएगा। निदेशक पद का चुनाव 4 मई को निर्धारित हुआ है। सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।
बता दें कि सिरमौर के अलावा बिलासपुर व चंबा, किन्नौर में निदेशक के एक-एक पद का चुनाव हो रहा है। शिमला व मंडी से दो निदेशक चुने जाएंगे।