जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने नालागढ़ विकास खण्ड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 07 अप्रैल, 2021 को होने वाले वार्ड सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान केन्द्र निर्धारित कर दिए हैं। इस सम्बन्ध में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अधिसूचना जारी कर दी गई है।
इस अधिसूचना के अनुसार नालागढ़ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत गोलजमाला के वार्ड नम्बर-1 गोलजमाला, वार्ड नम्बर-2 कल्याणपुर तथा वार्ड नम्बर-3 नंगल निहला के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला गोलजमाला को मतदान केन्द्र निर्धारित किया गया है। इसी ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर-4 पलासडा घाडुआ तथा वार्ड नम्बर-5 पलासड़ा दितु के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला पलासडा घाडुआ को मतदान केन्द्र निर्धारित किया गया है।
ग्राम पंचायत गोलजमाला के वार्ड नम्बर-6 पलासडा निहला, वार्ड नम्बर-7 नंगल उपरला-1, वार्ड नम्बर-8 नंगल उपरला-2 तथा वार्ड नम्बर-9 नंगल निहला-2 के लिए राजकीय माध्यमिक पाठशाला नंगल उपरला को मतदान केन्द्र घोषित किया गया है।
अधिसूचना के अनुसार ग्राम पंचायत मित्तियां के वार्ड नम्बर-6 अमली डोल के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला मैथल को मतदान केन्द्र निर्धारित किया गया है। ग्राम पंचायत गागुवाल के वार्ड नम्बर-3 गागुवाल-3 के लिए जंजघर गोगरवाल तथा ग्राम पंचायत बरूना के वार्ड नम्बर-4 बरूना-2 के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरूना को मतदान केन्द्र निर्धारित किया गया है।